INS सुमित्रा पर अक्षय कुमार को ले जाने को लेकर कांग्रेस हमलावर, पीएम से पूछा सवाल

कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीतिकार दिव्या स्पंदना ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत सुमित्रा पर अभिनेता एवं कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को कथित तौर पर अपने साथ ले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उनका यह पलटवार मोदी के एक दिन पूर्व दिये बयान के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने (मोदी) ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जंगी पोत आईएनएस विराट को पारिवारिक छुट्टियों के लिए ‘व्यक्तिगत टैक्सी’ के रूप में प्रयोग किया था.
उन्होंने ट्वीट को प्रधानमंत्री को टैग करते हुये पूछा है, ‘‘ये ठीक था? आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आईएनएस सुमित्रा पर ले गए.’’ स्पंदना ने हैशटैग के साथ कहा, ‘‘सबसे बड़ा झूठा मोदी’’
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता संबंधी अटकलों पर विराम लगाते हुये गत माह कहा था कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है. स्पंदना ने एक आर्टिकल को भी टैग किया जिसमें सवाल किया गया है कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा के समय बॉलीवुड को क्यों शामिल किया गया. इसमें कहा गया है कि, ‘‘यहां तक कि कुमार ने प्रेसीडेंशियल यॉच आईएनएस सुमित्रा को अन्य नौसैनिक अधिकारियों और अन्य अतिविशिष्ट अतिथिगणों के साथ चलाया भी था.’’

More videos

See All