J&K के गर्वनर बोले, 'शुरू में राजीव गांधी भ्रष्ट नहीं थे, बाद में बोफोर्स में शामिल हो गए'

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बीजेपी के बागी नेता अजय अग्रवाल द्वारा जारी 76 सेकंड के उस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के वकील को कहा था कि राजीव गांधी भ्रष्ट नहीं थे. ऑडियो क्लिप में मलिक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘राजीव मूलत: भ्रष्ट नहीं था और ये मुझे अरुण नेहरू ने भी कहा कि एआईसीसी से जो खर्चा मिलता था उन दिनों, जब ये घूमते फिरते थे, तो ये गैर-जरूरी खर्चा भी नहीं लेता था. अरुण नेहरू का ये कहना था.’
राज्यपाल ने गुरुवार को कहा, ‘शुरू में वह भ्रष्ट नहीं थे लेकिन बाद में कुछ लोगों के प्रभाव में आकर, जिनका मैं नाम नहीं लूंगा, वह (राजीव गांधी) बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए.’

More videos

See All