विवाद को शांत करते हुए राज्यपाल ने कहा स्थानीय लोगों को टोल होगा माफ

श्रीनगर-अनंतनाग हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्थापित टोल प्लाजा को लेेकर पैदा सियासी विवाद को अनावश्यक बताते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीरवार को कहा कि स्थानीय लोगों के लिए टोल माफ किया जाएगा।
आज यहां टीआरसी चौक में ग्रेड लॉक सेपरेटर को जनता को समर्पित करने के बाद पत्रकारों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी तरह का टोल टैक्स नहीं देना होगा। हमने इस मामले को केंद्र सरकार के साथ उठाया है। लेकिन चुनाव प्रक्रिया के चलते इस विषय में ज्यादा प्रगति नहीं हो पायी थी। हमें यहां लोगों की समस्याओं और मुश्किलों का पूरा ध्यान है, हम उन्हें हल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए जो भी संभव है, वह सभीउपाय किए जाएंगे।