हिमाचल में मोदी और राहुल की रैली पर संकट के ‘बादल’, 3 दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 10 मई को भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा. मंडी में जहां देश के पीएम मोदी चुनावी जनसभा करेंगे, वहीं, हमीरपुर सीट के तहत आने वाले ऊना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली है.

हालांकि, दोनों की रैली पर बारिश खलल डाल सकती है. दोपहर 12 बजे मंडी में मोदी जनसभा करेंगे. वहीं, एक बजे राहुल गांधी ऊना में रैली करने वाले हैं.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, 10 और 11 मई को हिमाचल में मध्य पर्वतीय इलाके शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश की संभावना जताई गई है.

इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 11 मई को ऊंचाई वाले इलाके लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी भी हो सकती है. 12 मई को कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है. वहीं, 13 मई को भी मौसम की बेरुख जारी रहेगी और बारिश की संभावना है.
 

More videos

See All