मतदान की स्थिति, औसत से अधिक वोट पड़े एनडीए के सात व महागठबंधन के दो विधायकों के क्षेत्र में

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चार संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान का प्रतिशत 2014 की तुलना में अधिक रहा. विपक्ष के कब्जे वाली अिधकतर विधानसभा की सीटों पर औसत से कम मतदान हुआ. 
वहीं, एनडीए (भाजपा और आजसू) के कब्जे वाली सात सीटों पर मतदान औसत से अधिक हुआ. वहीं महागठबंधन के कब्जे वाली दो सीटों पर औसत से अधिक मतदान हुआ. दूसरे चरण में छह मई को चार संसदीय क्षेत्रों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. इसमें दो विधानसभा सीटों के विधायक बागी हो गये हैं. इसमें मांडू के जयप्रकाश भाई पटेल और आजसू के विकास मुंडा शामिल हैं. दोनों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.  21 सीटों में आठ सीट विपक्ष के पास है.  इसमें सबसे अधिक मतदान खरसावां करीब 76.82 फीसदी हुआ. 

More videos

See All