वोट का सवाल है बाबा, गली गली ऐसे वोट मांग रहे हैं हंसराज हंस

हंसराज हंस अपना नामांकन भर चुके हैं और पिछले कई दिनों से प्रचार में जुटे हुए हैं. भगवा वस्त्र धारण किए वे गांव-गांव में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और लोगों का अपने संगीत के द्वारा दिल जीतने की कोशिश भी कर रहे हैं. हंसराज हंस कह चुके हैं कि वे खेती मजदूरी वाले क्षेत्र से आते हैं और उन्हें पकी पकाई चीज़ें नहीं मिली हैं बल्कि वे संगीत के जरिए दुनिया को जीतने में कामयाब रहे हैं.
हंसराज ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत शिरोमणी अकाली दल से की थी. वह साल 2009 में जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे पर उसमें उनकी हार हुई थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन भी थामा और अब वे 2016 के बाद से बीजेपी में ही हैं.

More videos

See All