EC ने जम्मू-कश्मीर में BJP नेताओं पर मीडिया को रिश्वत देने का आरोप माना सही

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बीजेपी नेताओं पर कथित रूप से लिफ़ाफ़े में पैसे भरकर पत्रकारों को देने का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच के आदेश देने वाली लेह की जिला चुनाव अधिकारी और उपायुक्त अवनि लवासा ने कहा, ‘हम इस मामले को जिला अदालत ले गए और एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश मांगे लेकिन अदालत ने इस केस में अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया है.’
अवनि लवासा 2013 बैच की जम्मू कश्मीर कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही वह मौजूदा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की बेटी हैं. बता दें कि अशोक लवासा ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर असहमति जताई थी.
अवनि लवासा ने कहा कि जो शिकायतें मिली हैं उसके मुताबिक बीजेपी नेताओं ने आचार संहिता का कथित उल्लंघन ही नहीं बल्कि अपराध भी किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस को लिखा है कि वह या तो एफआईआर दर्ज करें या शिकायत लिखें.’ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मंगलवार को इसे अदालत के समक्ष पेश किया गया.
लवासा ने कहा, ‘हम इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगा रहे हैं. अब तक तीन शिकायतें आ गई हैं, जिसमें से एक हमारी तरफ से और दो अन्य प्रेस क्लब लेह और लेह के एसएचओ की हैं.’

More videos

See All