पुलवामा हमले की टाइमिंग पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, कहा-इमरान-मोदी में तगड़ी साठगांठ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बीच तगड़ी साठगांठ है। तभी तो लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ। उसके दस दिन बाद इमरान खान कहता है कि नरेंद्र मोदी को भारत का दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मोदी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन उनका राष्ट्रवाद फर्जी है।

केजरीवाल मंगलवार को हिसार के सेक्टर 16-17 ग्राउंड में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असली देशभक्त तो दुष्यंत चौटाला और अरविंद केजरीवाल हैं। जो मर मिट सकते हैं, लेकिन देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते। केजरीवाल ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने पांच साल तक सांसद रहते हुए हर वर्ग की आवाज को संसद में बुलंद किया है। उन्होंने अपनी कुशलता का परिचय दिया है, इसलिए हम उनके काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

More videos

See All