गरीबों के बारे में कांग्रेस सिर्फ कहती है : नंदकिशोर

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि गरीबों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जितना कार्य कर दिया है, उतने कार्य 55 वर्षों की कांग्रेसी हुकूमत में नहीं हुई. कांग्रेस के कार्यकाल में सिर्फ दिखावे के लिए कागजी कार्यों की लंबी फेहरिस्त है. इसी वजह से चुनाव के मौके पर पूरा देश नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जयघोष कर रहा है. 
कांग्रेस सिर्फ गरीब और गरीबी हटाने के नये-नये जुमले फेंकती रही है, खासकर चुनाव के मौके पर. सरकारी दस्तावेज गवाह है कि कांग्रेसी शासन में 2009 से 2014 के बीच पांच वर्षों में गरीबों के लिए महज 25 लाख घर बनवाये गये. जबकि, 2014 से अब तक महज पांच साल के मोदी कार्यकाल में एक करोड़ 53 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिये जा चुके हैं.

More videos

See All