नीतीश का लालू-राबड़ी पर तंज, कहा- उनके शासन में बिजली के तारों पर सूखते थे कपड़े

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर बिजली को लेकर तंज कसा है। नीतीश ने कहा जब उनकी सरकार थी तो बिजली के खंबों पर लोगों के कपड़े सूखते थे। पर अब स्थिति बदली है, लोगों के घरों में लालटेन की जगह बल्ब जल रहे हैं। अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं रही। 
नीतीश कुमार साहेबगंज उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 13 साल से बिहार में कानून का राज है और न्याय के साथ विकास हो रहा है। समाज के हर तबके का विकास हो रहा है।

नीतीश ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं की भी तारीफ की। उन्होंने केंद्र की उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना से लोगों को मिल रहे लाभ की चर्चा की। नीतीश ने कहा, हमने शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई।
 

More videos

See All