'बाहरी' के आरोप पर बोले सनी देओल, 'मैं पंजाब का हूं, विरोधियों की आलोचना की परवाह नहीं'

 बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सनी देओल पर उनके विरोधियों ने बाहरी होने के आरोप लगाए हैं. जानेमाने अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के बेटे सनी पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उन्हें पंजाब के बारे में कोई समझ नहीं है. विपक्षी पार्टियां उन्हें 'बाहरी' और 'पैराशूट उम्मीदवार' करार दे रही हैं.
सनी का कहना है कि वह अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और विरोधियों की ओर से यह कहे जाने से बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए हैं कि वह 'बाहरी' हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाब के हैं और उनका ताल्लुक यहीं से है. इस सीट पर सनी का मुकाबला मौजूदा सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से है.
सनी ने बताया, "लोग मुझसे इस बारे में (बाहरी कहे जाने पर) सवाल पूछते रहते हैं और मैं कहता हूं कि मैं यहां कही जा रही बातों का जवाब देने नहीं आया हूं." अपने चुनाव प्रचार के दौरान सनी ने कहा, "मैं यहां काम करने और लोगों की सेवा के लिए आया हूं. मैं यहां अपना काम करने आया हूं. मेरा काम लोगों और मेरे क्षेत्र को समझना है." 

More videos

See All