कांग्रेस का गढ़ कही जाती है पतनमथिट्टा लोकसभा सीट, इस बार सबरीमाला मंदिर है चुनावी मुद्दा

लोकसभा चुनावों में हर लोकसभा सीट का एक अलग मुद्दा है. किसी सीट पर प्रत्याशी विकास और काम के मुद्दे पर लड़ रहे हैं तो किसी पर जातिवाद की रणनीति को ध्यान में रखकर, लेकिन केरल की पतनमथिट्टा लोकसभा सीट ऐसी है, जहां पर सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा है. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया. केरल की लगभग सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर वोटों का ध्रुवीकरण किया है. खासकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस सीट को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 
इस बार आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने एंटो एंटोनियो को, माकपा ने वीना जॉर्ज को, बहुजन समाज पार्टी ने शिबू पाराक्कडवन, बीजेपी ने के. सुरेंद्रन, अंबडेकर पार्टी ऑफ इंडिया ने जोश जॉर्ज और सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने बिनू बेबी को टिकट दिया है. इसके अलावा दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

More videos

See All