कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, आदिवासी महिला कार्ड पर दांव खेल सकती है पार्टी

लोकसभा चुनाव परिणाम के ठीक बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल कांग्रेस आला कमान पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने वाले भूपेश बघेल का कुछ भार करना चाह रही है. इस बात के लिए खुद भूपेश बघेल भी आग्रह कर चुके हैं. संगठन को सत्ता तक पहुंचाने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले भूपेश बघेल के बाद नया पीसीसी चीफ कौन होगा इस बात की चर्चा जोरों से चल रही है. न्यूज़ 18 को मिली जानकारी से अनुसार कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष के रूप में आदिवासी महिला कार्ड खेल सकती है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव की कमान पीसीसी अध्यक्ष के रूप में भूपेश बघेल ने संभाल रखी थी. लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस ने सीएम बघेल के नेतृत्व में ही लड़ा है. अब सीएम बघेल पर आ रहे इस भार को कम करने की कवायद पार्टी कर सकती है.

More videos

See All