PM उम्मीदवारी पर मायावती के संकेत, ‘लगता है नमो हटा, भीम वालों को लाना चाहते हैं लोग’

लोकसभा चुनाव की आधी से अधिक लड़ाई पूरी हो गई है और अब 23 मई के समीकरणों पर हर किसी की नज़र है. समीकरणों के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक बड़ा बयान दिया, जिसके कई मतलब निकाले लगाए जाने लगे हैं. अंबेडकरनगर की जनसभा में समर्थकों का जोश देखते हुए मायावती ने कहा, ‘लगता है आप नमो को हटाना चाहते हैं और भीम वालों का वहां बैठाना चाहते हैं’. इसके साथ ही मायावती ने अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ने के संकेत भी दे डाले.
यहां की जनसभा में संसद भवन के बाहर खड़े पीएम लिखे कटआउट दिखाई दिए तो रही सही कसर मायावती ने मंच से यह कहकर पूरी कर दी. मायावती ने कहा कि लगता है आप लोग दिल्ली जाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह पहले भी यहां से सांसद रह चुकी हैं और आपकी भीड़ देख कर लगता है कि फिर यंहा से चुनाव लड़ना पड़ेगा.
अंबेडकरनगर जिला मायावती के काफी करीब है, उन्होंने ही 1995 में इस जिला बनाया और 2 बार यहां से सांसद और 1 बार विधायक भी रह चुकी हैं.

More videos

See All