आतंकी बुरहान के गांव में शून्य तो आदिल डार के गांव में 15 वोट पड़े

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय रहे बुरहान वानी के गांव में किसी ने भी सोमवार को मतदान नहीं किया। इसके साथ ही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने वाले आत्मघाती हमलावर के गांव में महज 15 लोगों ने वोट डाला। आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडरों के गांवों में भी शून्य मतदान हुआ। त्राल क्षेत्र में बुरहान वानी के शरीफाबाद गांव में कोई भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचा। 

जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल डार के गांव गुंडीबाग में महज 15 वोट पड़े। आदिल ने 14 फरवरी को विस्फोटकों से लदी एक कार सीआरपीएफ  के काफि ले के वाहन से टकरा दी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 

More videos

See All