पीएम मोदी की कांग्रेस को चुनौती, कहा- दम है तो बाकी दो चरणों के चुनाव पूर्व पीएम राजीव गांधी के मान सम्मान के मुद्दे पर लड़िये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को चुनौती दी कि यदि उनमें दम है तो बाकी बचे दो चरण के चुनाव अपने पूर्व प्रधानमंत्री के मान-सम्मान और बोफोर्स के मुद्दे पर लड़ लें. इससे पता चल जायेगा कि ‘‘किसके बाजुओं में कितना दम है.’’ झारखंड में सिंहभूम और जमशेदपुर लोकसभा सीटों के लिए यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस को चुनौती देता हूं, नामदार परिवार के रागदरबारियों और चेले चपाटों को चुनौती देता हूं कि आज का चरण तो पूरा हो गया है लेकिन अभी दो चरणों का चुनाव शेष है. आपके पूर्व प्रधानमंत्री जिनके लिए आप मोटे-मोटे आंसू बहा रहे हैं, उनके मान-सम्मान पर ही अन्तिम दो चरणों का चुनाव लड़ लें.’’
पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को ललकारते हुए कहा, ‘‘आप में हिम्मत है तो आखिरी दो चरणों के चुनाव और दिल्ली का भी चुनाव , बोफोर्स के मुद्दे पर लड़ लें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नामदार परिवार प्रधानमंत्री के पद की मार्यादा भी भूल गया और देश के प्रधानमंत्री को लगातार गाली देता रहा, लेकिन जैसे ही हाल में एक सभा में मैंने बोफोर्स के भ्रष्टाचार की याद दिलायी, जैसे तूफान आ गया. मैंने तो सिर्फ एक शब्द ही बोला था लेकिन मानो इनको तो बिच्छू काट गया.’’ उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को भी पता चलना चाहिए कि कैसे बीसवीं सदी में एक परिवार ने देश को लूटा और बर्बाद किया.

More videos

See All