अपनी पार्टी के प्रत्याशी की पूर्व सीएम बादल ने लगा दी क्लास, मांगनी पड़ी माफी
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखड़ा की सरेआम क्लास लगा दी। पटियाला में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गुस्सा रखड़ा पर निकला। रखड़ा एक कार्यक्रम में देर से पहुंचे और प्रकाश सिंह काफी पहले पहुंच कर उनका काफी देर तक इंतजार करतेे रहे। बादल ने लेट आने के लिए तंज कसा तो रखड़ा ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांग ली।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यहां दिवंगत अकाली नेता गुरचरण सिंह टोहड़ा के दामाद हरमेल सिंह टोहड़ा के घर जब रविवार को सुबह दस बजे पहुंचे, तब तक वहां पटियाला संसदीय सीट से अकाली उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा नहीं पहुंचे थे। बादल के पहुंचने के करीब बीस मिनट रखड़ा मौके पर पहुंचे।