आतंकवाद को धार्मिक रंग देने के दोषी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को तैयार है लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर विचार करने के बाद लेना है.
सिंह ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस जैसे तथा कथित मुख्यधारा के राजनीतिक दल कश्मीर के हालात पर दोहरा मानदंड रखते हैं. उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों से निपटने में दृढ़ता दिखाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ करते हुए बालाकोट हवाई हमले का भी उल्लेख किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने 'हिंदू आतंकवाद' के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आतंकवाद को धार्मिक रंग देने के दोषी हैं और आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता. उन्होंने कहा, 'मैं यह बात ऑन रिकॉर्ड कहता हूं. भाजपा कहती रही है कि आतंकवाद तो आतंकवाद होता है और इसका कोई धर्म और रंग नहीं होता'. 

More videos

See All