गठबंधन प्रत्याशी ने राजा भैया पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, डीएम ने नकारा

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने बाहुबली राजा भैया पर कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के कुंडा इलाके में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इंद्रजीत सरोज का कहना है कि राजा भैया के खास लोग बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं और जबरन वोटिंग अपने पक्ष में कर आ रहे हैं। हालांकि, इंद्रजीत सरोज के इस आरोप को जिलाधिकारी कौशांबी ने नकार दिया है और कहा कि चुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष व सामान्य तरीके से संपन्न हो रहा है।
गौरतलब है कि कुंडा इलाका राजा भैया के वर्चस्व वाला क्षेत्र है। साथ ही कौशांबी के अधिकांश इलाके राजा भैया के वर्चस्व वाले क्षेत्र में ही आते हैं। सकुशल चुनाव संपन्न कराने व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक दिन पहले ही राजा भैया समेत कई प्रभावशाली लोगों को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। हालांकि, इंद्रजीत के आरोप के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं।

More videos

See All