उत्तराखंड के 12 जिलों में चुने जाएंगे 66 हजार पंचायत प्रतिनिधि

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने में दो माह का वक्त है, मगर चुनावी गर्माहट महसूस होने लगी है। इन जिलों में ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के 66344 पदों पर चुनाव होना है। 
इसके बाद उपप्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए एकल संक्रमणीय पद्धति से चुनाव होगा। इस सबको देखते हुए पंचायतीराज महकमा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।
वर्तमान में पंचायतों में वोटर लिस्ट बनाने की कसरत चल रही है। यही नहीं, विभाग ने वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के लिए तय होने वाले आरक्षण के मद्देनजर भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों के दावेदारों ने अभी से गोटियां फिट करनी प्रारंभ कर दी हैं। 

More videos

See All