हिमाचल में कांग्रेस का बड़ा झटका, 61 कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रविवार को कांग्रेस के 61 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) का दामन थाम लिया। इस पहाड़ी राज्य में अतिंम चरण में 19 मई को मतदान होगा। बता दें कि हिमाचल की चारों सीटों बीजेपी के पास हैं। कांगड़ा से बीजेपी के शांता कुमार, मंडी से बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा, शिमला से बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप जबकि हमीरपुर से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर सांसद हैं।
61 कांग्रेसी कार्यर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला जिले के डकोलड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। वहां पर सीएम के समक्ष विभिन्न पंचायतों के 61 कांग्रेसी कार्यर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। बीजेपी का दामन थामने वाले नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी मतों से विजयी बना कर संसद में भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

More videos

See All