दूसरे चरण में सात सीटों के इन दिग्गजों की किस्मत कैद होगी EVM में

लगभग दो माह चले लंबे और थकाऊ चुनाव अभियान के बाद मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। ये सीटें हैं- सतना, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, होशंगाबाद और बैतूल। पिछले चुनाव में ये सभी सीटें भाजपा के कब्जे में थीं।
इस बार इनमें से अधिकांश सीटों पर कांटे का मुकाबला हो रहा है। मुख्य रूप से जिन नेताओं का इस चरण में भाग्य ईवीएम में कैद होगा, उनमें केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा मुख्य है। वैसे कुल 110 उम्मीदवार इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सर्वाधिक 23 उम्मीदवार रीवा लोकसभा सीट पर खड़े हैं।
पहले चरण के मतदान में छह सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में हुए भारी मतदान ने राजनीतिक दलों की सांस अटका रखी है। भारी गर्मी और किसी लहर के न होने का असर चुनाव प्रचार के दौरान देखने में आया। चुनावी शोर-शराबा शहरी इलाकों तक ही सीमित रहा।

More videos

See All