थप्पड़ कांड: अब केजरीवाल तक पहुंचना नहीं होगा आसान

किसी पब्लिक मीटिंग या फिर रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को माला पहनाकर स्वागत करना या फिर उनसे हाथ मिलाना अब आसान नहीं होगा। अगर कोई समर्थक या प्रशंसक ऐसा करना भी चाहेगा, तो उसे पहले सीएम के सुरक्षा घेरे से दो-चार होना पड़ेगा। यहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही वह ऐसा कर पाएगा, वरना नहीं। शनिवार को मोती नगर इलाके में सीएम को मारे गए थप्पड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा में बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं, जिसमें एक परिवर्तन यह भी है कि सीएम के पास जाने से लोगों को रोका जाए। 
बताया जाता है कि जहां पहले सीएम केजरीवाल पुलिस सुरक्षा को अपने से दूर रखने का प्रयास करते थे, वहीं इस ताजा कांड के बाद उन्होंने सुरक्षा के तमाम इंतजामों को पुलिस अधिकारियों के तरीके से मानने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। सीएम की नई सुरक्षा रणनीति के तहत चुनावी माहौल में अगर वह किसी रोड शो के दौरान खुली जीप में हैं, तो उनकी गाड़ी में दिल्ली पुलिस सिक्यॉरिटी यूनिट के दो जवान पीछे और दो जवान आगे गाड़ी में रहेंगे। चार जवान गाड़ी के पीछे, छह जवान गाड़ी के दोनों साइड और चार जवान गाड़ी के आगे-आगे घेरा बनाकर चलेंगे। इनके अलावा, एक या दो कमांडो भी वर्दी में तैनात किए गए हैं। 

More videos

See All