मंत्रियों ने किया मतदान, राजनाथ सिंह बोले- पूर्ण बहुमत मिलेगा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में परिवार के साथ मतदान किया. राजनाथ सिंह ने ही इस बार चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार किया है. इस सीट से उनका मुकाबला अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से है. राजनाथ सिंह पिछली बार भी यूपी की राजधानी से चुने गए थे. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. 
जयपुर में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर अपनी पत्नी गायत्री राठौर के साथ वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में मतदान किया. वोट डालने बाद मेघवाल ने कहा कि नरेंद मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है.
झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार है. सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी निर्मला सिन्हा के साथ तड़के ही मतदान करने पहुंचे हैं. 

More videos

See All