BJP के ‘खिचड़ी सरकार’ कटाक्ष पर थरूर का पलटवार, ‘बीमार पड़ने पर होती है खिचड़ी की जरूरत’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की ‘‘खिचड़ी सरकार’’ की टिप्पणी पर कहा कि जब आप बीमार होते हैं, आपको ‘खिचड़ी’ की जरूरत होती है. थरूर ने ‘खिचड़ी’ के संदर्भ में कहा कि देश भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर देश की ‘‘राजनीतिक बीमारी’’ का ‘‘अच्छी तरह से इलाज’’ करेगा. पीटीआई भाषा को दिये साक्षात्कार में थरूर ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी.
पीएम मोदी की ‘महामिलावट’ टिप्पणी पर, कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा को जब भी ‘बैकफुट’ पर डाला गया है, वह इस तरह की बातों पर उतर आती है फिर चाहे वह लोगों पर ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ का लेबल चिपकाने के लिए ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ का जुमला हो या उनके नजरिये से सहमति नहीं रखने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को गुमराह करने की राजनीति करने तथा विभाजनकारी एवं अंधराष्ट्रवादी बातें करने में महारथ हासिल है और उन्हें सत्ता के अपने विनाशकारी रिकार्ड को देखते हुए ये सब करना पड़ रहा है.’’ 

More videos

See All