गुरदासपुर में बोले सनी देओल, 'मैं यहां बदले की राजनीति करने नहीं आया'

 लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी रण अपने चरम पर है. इन सबके बीच पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संयुक्त उम्मीदवार सनी देओल ने रविवार को कहा कि वे यहां बदले की राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र के बहुआयामी विकास के लिए आए हैं. क्षेत्र की कादियां विधानसभा में चंब स्थित घल्लघरा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे रिकॉर्ड बनाने नहीं बल्कि विकास के मुद्दों को महत्ता देंगे.
तेज गर्मी के बीच सनी ने गुरुद्वारा पहुंचने से पहले लगातार तीसरे दिन रोड शो किया और नवान गांव में घर-घर जाकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की. इसके बाद, सैकड़ों बाइक सवारों के साथ वे गन्नोपुर गांव पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से लोक-केंद्रित विकास करने का वादा किया.

More videos

See All