MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, राज ठाकरे पर टिप्पणी करने वाले शख्स से की ज्यादती

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है. ताजा मामला मुंबई का है. यहां संदीप तिवारी नामक एक शख्स को एमएनएस चीफ पर अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने संदीप तिवारी से ज्यादती की है और उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई. संदीप को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई.
दरअसल, संदीप तिवारी ने फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ता आक्रामक हो गये. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने इस मसले पर कहा कि लोकतंत्र मे टिप्पणी करने का सबको अधिकार है, लेकिन ये अमर्यादित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर गलत टिप्पणी करता है तो उसे सबक सिखाया जायेगा.