बहादुरगढ़ को उद्योग नगरी के तौर पर करेंगे विकसित : दीपेन्द्र हुड्डा

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को बहादुरगढ़ में जनसभाएं कर लोगों से विकास के लिये वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाईचारे को तोड़ने की बात करने वाली भाजपा कभी भी विकास नहीं करवा सकती। दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे।
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ देश की राजधानी के उतना ही नजदीक है, जितना कि गुड़गांव और नोएडा है। इस बार जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनेगी और बहादुरगढ़ को उद्योग नगरी के तौर पर विकसित करेंगे। इसके अलावा बहादुरगढ़ मेट्रो का विस्तार करके इसे सांपला होते हुए रोहतक तक, रिठाला मेट्रो को खरखौदा तक, नजफगढ़ मेट्रो को बादली-बाढ़सा होते हुए झज्जर तक पहुंचाने का काम हम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जून, राजेश जून, सतपाल राठी, श्रीनिवास गुप्ता, सतीश छिक्कारा, बिजेन्दर राठी, राजपाल आर्य, युवराज छिल्लर भी मौजूद रहे।

More videos

See All