अध्यक्ष अमित शाह का राहुल के गढ़ में रोड शो, कार्यकर्ता बोले- अबकी बार अमेठी हमार

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातर रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया. करीब दो किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान अमित शाह और स्मृति ईरानी के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे. इस दौरान उमड़े जनसैलाब के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'अब की बार अमेठी हमार" और "फिर एक बार मोदी सरकार" के नारे लगाये. रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने रथ पर सवार शाह, स्मृति तथा अन्य नेताओं पर फूल बरसाए.
रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेठी में परिवर्तन हो रहा है. हम अमेठी और रायबरेली प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. 55 साल गांधी परिवार ने अमेठी और रायबरेली का विकास नहीं किया. मोदी सरकार से अमेठी को उम्मीद है. वहीं, स्मृति ईरानी ने कहा कि हम इस बार अमेठी से चुनाव जीत रहे हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी का मुकाबला क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है. स्मृति वर्ष 2014 में भी अमेठी से चुनाव लड़ी थीं और उन्होंने राहुल को कड़ी टक्कर दी थी.

More videos

See All