चार फेज के चुनाव बाद मायावती के लिए आखिर क्यों नरम हुए पीएम नरेंद्र मोदी?

लोकसभा चुनाव बीच में ही है लेकिन नतीजा आने से भी पहले एक नया समीकरण उभरता दिखने लगा है. यूपी में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी की ताल बिगड़ती देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राग दोस्ती छेड़ा है.
अचानक ही मोदी मायावती पर नर्म दिखने लगे हैं. उन्होंने प्रतापगढ़ की चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर बहनजी (मायावती) का फायदा उठा रहे हैं. ज़ाहिर है मोदी अपने बयानों के ज़रिए संदेश दे रहे हैं कि वो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तुलना में बसपा के प्रति नर्म हैं.
इसके अलावा मोदी ने ये भी कहा कि मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं लेकिन सपा खुदकांग्रेस पर नर्मी दिखाती है. अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती की पीठ में छुरा भोंका है. पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं.

More videos

See All