अगर यासीन मलिक को कुछ भी हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी : परिवार

जेल में बंद अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक के परिवार ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक जिन्हें जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था, को पिछले हफ्ते 24 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वह राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में बंद हैं.
परिवार ने मलिक के मैसुमा आवास पर एक पत्रकार वार्ता पर कहा, ‘अगर वह एक कैदी हैं, तो एक कैदी के भी कुछ अधिकार होते हैं और क्या उन्हें वे अधिकार नहीं मिलने चाहिए? उन्हें (मलिक को) एकांत कारावास में क्यों रखा गया है? मामला या (जन) सुरक्षा अधिनियम ठीक है, लेकिन हम उनकी सेहत को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं. वह जेल में लंबे समय तक नहीं रह पाएंगे.’

More videos

See All