'सही वक्‍त पर सब साथ आ जाएंगे', चुनाव बाद गठबंधन पर सैम पित्रोदा का बड़ा बयान

कांग्रेस के रणनीतिकार सैम पित्रोदा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को सत्‍ता से बेदखल करने के लिए गठबंधन सही वक्‍त पर साथ आएगा. पित्रोदा ने कहा कि विरोधी दलों का मकसद एक है कि मोदी सरकार को हटाना है, चाहे इसलिए कि सीटों की संख्‍या पर समझौता क्‍यों न करना पड़े. कांग्रेस नेता ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है. वे (गठबंधन के दल) सारे सही समय पर एक साथ आ जाएंगे. मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं, वे सभी अपने साझा उद्देश्‍य को लेकर स्‍पष्‍ट हैं. वे सभी लोकतंत्र, समावेश और शांति चाहते हैं. शांति के द्वारा ही समृद्धि होगी. देश में शांति होगी तभी हम नौकरियां पैदा कर पाएंगे."
सैम पित्रोदा ने आगे कहा, "हम लोगों को बांटकर नौकरियां पैदा नहीं कर सकते, ये सब जानते हैं. मुझे गठबंधन के सदस्‍यों के नेतृत्‍व पर भरोसा है. आज भले ही वो किसी पक्ष में हो, जब सही समय आएगा, मुझे विश्‍वास है कि वे सही फैसला करेंगे."

More videos

See All