सोनिया ने रैली में वोटरों को दिलाई मोदी के वादों की याद

सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में इस लोकसभा चुनाव की अपनी पहली रैली में वोटरों को दिलाई मोदी के वादों की याद.

अपने भाषण के दौरान सोनिया ने लोगों से कहा, "कुछ दिनों के बाद आप लोग मतदान करने वाले हैं. आपके हाथों में आपका एक अहम वोट एक मजबूत हथियार है. इससे आप उन लोगों को सबक सिखा सकते हैं, जिन्होंने आपसे झूठे वादे किए हैं. आपको याद होगा प्रधानमंत्री मोदी ने आप से क्या-क्या वादे किए थे.

सभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. किसानों की दोगुनी आमदनी, कामगारों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए तमाम घोषणाएं की थी. लेकिन सच्चाई कुछ और है, जो आप सबके सामने है. युवा अभी भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. किसानों को पता चला कि दोगुनी आमदनी सिर्फ एक जुमला था. औरतों को अपना परिवार चलाना पहले की तुलना में कितना मुश्किल हो गया."

More videos

See All