राज ठाकरे की रैलियों पर चुनाव आयोग सख्त, मांगा खर्चों का ब्योरा

महाराष्ट्र नव निमार्ण सेना (मनसे) भले ही लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है लेकिन पार्टी प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र में लगातार रैली कर रहे हैं. राज ठाकरे की रैलियों को देखते हुए महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने राज ठाकरे से रैलियों के खर्चों का ब्योरा मांगा है.

महाराष्ट्र नव निमार्ण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है. हालांकि राज ठाकरे लगातार रैलियों के जरिए भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के खिलाफ जोरदार प्रचार अभियान में भाग ले रहे हैं. राज ठाकरे राज्य के अलग-अलग हिस्सो में दर्जनों रैलियां कर चुके हैं. हर रैली में ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है.

More videos

See All