'झूठ बोलने का ओलंपिक हो तो मोदी जी जीत जाएंगे', दिग्विजय सिंह का पलटवार

 कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने गुरुवार को कहा, 'जब जाकिर नाइक पर मैंने भाषण दिया तो उस पर कोई मुकदमा नहीं था. झूठ बोलने का ओलंपिक हो तो मोदी जी ओलंपिक जीत जाएंगे.'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के इटारसी में कहा था कांग्रेस वालों को आपके मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं. पीएम मोदी ने यहां जाकिर नाइक को लेकर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा, 'विस्फोटों के बाद श्रीलंकाई सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगाया है. ये वही है, जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे. डूब मरो कांग्रेस वालो!'
गुरुवार को पीएम मोदी के हमले का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इमरान खान ने आपकी पोल खोल दी है. पाकिस्तान का पीएम चाहता है कि मोदी जी फिर से पीएम बनें. अब बताइए पटाखे कहां फूटेंगे.
दिग्‍गी राजा ने आगे कहा, 'गांधीजी की हत्या करने वाला मुसलमान नहीं था, नाथूराम गोड्से था, ये है इनकी सोच, ये है इनका विचार, इनका ये षड्यंत्र है कि ये मठ और मंदिरों पर कब्जा करना चाहते हैं.'
भोपाल से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहीं प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि जैसे कश्मीरियत है, वैसे ही भोपालियत है. यहां दंगा हुआ तो मुस्लिम के घर में कई हिंदुओं को पनाह दी गई.
प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग के प्रतिबंध पर उन्‍होंने कहा कहा, 'मैं सहमत नहीं हूं, संघ आपको मौन रखना चाहता है, संघ को गूंगी गुड़िया चाहिए कि ये चलाएं और गूंगी गुड़िया चलती रहे.'

More videos

See All