इंसानियत और मानवता ही मेरी जाति और धर्म, विकास के मुद्दे पर लड़ रहा हूं चुनाव- दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि मुझे विकास के मुद्दे पर जनता का साथ, समर्थन और पूरा सहयोग मिल रहा है। दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा के अंतर्गत बादली विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान पर थे। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने और भाई को भाई से के तोड़ने के मुद्द्दे पर चुनाव लड़ रही है। जबकि वे इलाके के विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि इंसानियत और मानवता ही उनका धर्म और जाति है। दीपेंद्र ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो पूरे इलाके का विकास तेज गति से हुआ और हो रहा था, लेकिन भाजपा सरकार में विकास की गति पूरी तरह से रुक गयी।
उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है। दीपेंद्र ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि हरियाणा विधानसभा  चुनावों का भी ये चुनाव है क्योंकि लोकसभा के नतीजे ही ये तय करेंगे कि हरियाणा में सरकार किसकी आ रही है। दीपेंद्र ने जजपा और इनैलो पर तंज कसते हुए कहा कि इनैलो और जजपा प्रदेश से खत्म हो चुकी है। दीपेंद्र ने दावा किया कि उन्होंने जो काम किये हैं, उन्हें लोगों का पूरा समर्थन भी मिला है।

More videos

See All