चक्रवाती 'फानी' के चलते पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री की सभा में बदलाव

 
 चक्रवाती 'फानी' के चलते प्रधानमंत्री की सभा में बदलाव किया गया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में आगामी पांच मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी थी लेकिन गुरुवार को भाजपा की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है प्रधानमंत्री मोदी की हल्दिया की सभा पांच मई के बदले छह मई को होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उड़ीसा और बंगाल में हेलीकॉप्टर के समस्त उड़ानों पर रोक लगाई है। इसके अलावा ''फानी'' को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सतर्कता जारी की गई है।
राज्य भाजपा ''फानी'' जैसे प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रशासन के साथ रहेगी। इसीलिये प्रधानमंत्री को सभा को एक दिन के लिये पीछे कर दिया गया है। इसके अलावा भाजपा की ओर से ''फानी'' के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ रहने का निर्देश दिया गया है।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात से ही राज्य में ''फानी'' का प्रभाव दिखने लगेगा। राज्य के तटवर्ती इलाके ''फानी'' से ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसा मौसम विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है।  

More videos

See All