हमने सैन्य अभियान चुनावी लाभ लेने के लिए नहीं किए - मनमोहन का मोदी पर निशाना

संयुक्त राष्ट्र ने ‘‘जैश-ए-मोहम्मद’’ सरगना मसूद अजहर को बुधवार (1 मई) को ‘‘वैश्विक आतंकवादी’’ घोषित कर दिया। चुनावी मौसम में अजहर मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर खुशी जताई है। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी बाहरी खतरों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट थी। उस दौरान भी कई सर्जिकल स्ट्राइक हुईं। उन्होंने कहा कि हमने सैन्य अभियान भारत विरोधी तत्वों को जवाब देने के लिए किया न कि चुनावी लाभ लेने के लिए। साथ ही सिंह ने कहा कि हमने मुंबई हमले के 14 दिनों के भीतर हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित करा दिया।
बता दें कि बीजेपी मोदी है तो मुमकिन है के टैग के साथ मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने को प्रचारित कर रही है।

More videos

See All