ना चुनाव-ना प्रचार, फिर भी सुर्खियों में राज ठाकरे, आखिर क्या है माजरा

लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला है। राज ठाकरे के तेवर के देखते हुए भाजपा विरोधी दलों ने उनको महाराष्ट्र से बाहर चुनाव वाले दूसरे राज्यों में रैली करने के लिए आमंत्रित किया था, जिसपर मनसे की तरफ से बयान आया है।
एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा, 'राज ठाकरे को चुनाव प्रचार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से निमंत्रण मिला है। हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र में ही रहने का फैसला किया है। उनका उद्देश्य महाराष्ट्र में लहर पैदा करना था और वे अपने प्रयासों में सफल रहे।' मनसे ने लोकसभा चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन राज ठाकरे ने सीधे तौर पर कांग्रेस, राकांपा और उनके सहयोगियों के लिए तो नहीं, फिर भी महाराष्ट्र में 10 चुनावी रैलियों को संबोधित किया है और इस दौरान बीजेपी-शिवसेना पर जमकर हमला बोला है।

More videos

See All