राहुल आज चौमूं में भरेंगे हुंकार, सीएम गहलोत समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज चौमूं में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी दोपहर दो बजे चौमूं के खेल स्टेडियम में प्रत्याशी सुभाष महरिया के समर्थन में दोपहर ढाई बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी इस सभा में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत राज्य के कई बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी इन मुद्दों से कर सकते हैं वार
नोटबंदी पर न्याय योजना : नोटबंदी और जीएसटी से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को ठीक करने का दावा करेंगे। कहेंगे-न्याय योजना का फायदा पूरे देश को होगा।
कर्जमाफी और किसान : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा पर कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी की। इसके जरिए वे किसानों से जुड़ने का प्रयास करेंगे।
रोजगार और युवा : शिक्षा नगरी में राेजगार की बात के जरिए युवाओं से जुड़ने का प्रयास करेंगे। बढ़ रही बेरोजगारी के सहारे राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने का प्रयास करेंगे।
72 हजार का वादा : गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा करते हुए भाजपा को टारगेट करेंगे। पिछले चुनाव में मोदी के 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने के वादे पर सवाल उठाएंगे।

More videos

See All