अपने उपवास पर मैं कंडाली लेकर आऊंगा: हरीश रावत

चंद रोज पहले सोशल मीडिया पर तल्ख अंदाज में भिड़ चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक बार फिर आमने-सामने आ गए। मगर, इस बार दोनों के तेवर में तल्खी के बजाए दोस्ताना अंदाज ज्यादा दिख रहा है। गन्ना और मंडुवा किसानों के मुद्दे पर कुछ दिन पूर्व हरीश ने मुख्यमंत्री आवास पर सांकेतिक उपवास का ऐलान किया था। इस पर बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश आएं तो उन्हें बाड़ी-पल्यों खिलाएंगे।

मंगलवार को हरीश ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, आपका (त्रिवेंद्र रावत) बयान पढ़कर मजा आ गया। यदि आपके दोस्त बुरा न मानें तो रावत पूरे पांच साल। मंडुवे की बाड़ी और वो गुड़-झोली का ऑफर बड़ा टे्प्टिटंग है। रावत ने कहा, मैं जल्द उपवास पर बैठूंगा और कंडाली (बिच्छू घास) भी लाऊंगा। मट्ठा आप अपने दोस्तों के लिए बचाकर रखना।

More videos

See All