मोदी की रैली के लिए मेट्रो से हो रहा प्रचार

लोकसभा चुनावों में बीजेपी के सातों उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मई को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। इस रैली के जरिए बीजेपी एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इसे देखते हुए रैली को सफल बनाने और ज्यादा से ज्याद भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने कईं तरह की रणनीतियां बनाई हैं। 
उसी के तहत यह तय किया गया है कि गुरुवार को पार्टी के सातों उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों की तरह मेट्रो के जरिए सफर करेंगे और उस दौरान मेट्रो में मौजूद यात्रियों को 8 मई की शाम को होने वाली प्रधानमंत्री की महारैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। 

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि गुरुवार से शुरू होने वाला यह प्रचार अभियान वीकेंड तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के सातों लोकसभा उम्मीदवार मेट्रो में सफर करके लोगों से मिलेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री की रैली में आने का मौखिक निमंत्रण देंगे। 

More videos

See All