राहुल गांधी ने कहा, व्यापमं घोटाले की जांच नए सिरे से होगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुावार को यहां कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की नए सिरे से जांच होगी। होशंगाबाद-नरसिहपुर संसदीय क्षेत्र के पिपरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'व्यापमं घोटाले की नए सिरे से जांच होगी, जिसमें भाजपा नेताओं ने लाखों बेरोजगारों की जेब से पैसा निकाला।' गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर इशारा करते हुए जांच कराने को कहा। ज्ञात हो कि राज्य में हुए व्यापमं घोटाले की जांच एसटीएफ, एसआईटी से होती हुई सीबीआई के पास पहुंची है। इस मामले में कई भाजपा नेता व अफसर जेल जा चुके हैं। वर्तमान में अधिकांश जेल से बाहर हैं।
गांधी ने कहा, '2019 के चुनाव के बाद देश में कानून बदल जाएगा और देश के किसी भी कोने का किसान कर्जा न चुकाने के कारण अब जेल में नहीं जाएगा। जब उद्योगपति हजारों करोड़ रुपये लेकर बाहर रहते हैं, और उन्हें जेल नहीं भेजा जाता तो किसानों को भी जेल नहीं भेजा जाएगा। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में यह वादा किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस की सरकार आमबजट से पहले किसानों के लिए बजट लाएगी। इस बजट में किसानों की सुविधा, दाम और अन्य बातों का जिक्र होगा।'

More videos

See All