यौन उत्पीड़न मामले में कमेटी के सामने पेश हुए CJI रंजन गोगोई

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस एस ए बोबडे के नेतृत्व वाले आंतरिक पैनल ने सीजेआई रंजन गोगोई पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला से संबंधित जांच को जारी रखने का निर्णय लिया. इस जांच में सीजीआई गोगोई की ओर से सहयोग की सहमति जताई गई है.
महिला के आरोपों के बाद फेयर ट्रायल के लिए चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित किए गए इनहाउस पैनल में पेश हुए. इसके साथ ही जस्टिस एस ए बोबडे के नेतृत्व वाले पैनल ने सीजेआई गोगोई के पक्ष को भी सुना.
हालाकि पीड़ित महिला शामिल नहीं हुई, क्योंकि उसने मंगलवार को इस पैनल पर असंतोष जताते हुए आगे की कार्यवाही में शामिल नहीं होने की बात स्पष्ट कर दी थी. महिला ने पैनल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे यहां से न्याय की उम्मीद नहीं है.

More videos

See All