‘खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली BJP, सैनिक से डर गई,’ तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर बोले अखिलेश

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से ताल ठोक रहे बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली पार्टी एक जवान को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि अगर बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग सकती है तो एक जवान का सामना करने में उसे क्यों तकलीफ हो रही है? इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर इतनी ही देशभक्त है तो उसे एक जवान का सामना चुनाव में करना चाहिए था.

More videos

See All