कमलनाथ ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव न कराने वाले अधिकारियों की मांगी सूची

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों को पत्र लिखकर उनसे जानकारी मांगी है और कहा है कि जिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव में निष्पक्षता नहीं रखी है, वे उनकी सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें. बीजेपी ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है. यह पत्र कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते लिखा है.
कमलनाथ ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों को लिखे अपने पत्र में कहा है, ''चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि चुनाव निष्पक्ष हों. आप सूचित करें कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव में निष्पक्षता नहीं रखी और लापरवाही बरती है, उनके नाम, पद और विभाग की जानकारी प्रमाण सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल को प्रेषित करें.''

More videos

See All