भाजपा की दहशत दिखाकर अल्पसंख्यकों का वोट लेना चाहता है विपक्ष : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने मंगलवार शाम अमीनाबाद में आयोजित चुनावी सभा में राजधानी के मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा को सांप्रदायिक, मुस्लिम विरोधी और ईसाई विरोधी बताते हैं, अल्पसंख्यकों में भाजपा के नाम से दहशत पैदा कर उनका वोट लेना चाहते हैं, लेकिन भाजपा दहशत से नहीं बल्कि प्यार-मोहब्बत से समर्थन हासिल करना चाहती है। भाजपा किसी जाति या धर्म की विरोधी नहीं है। भाजपा मानती है कि देश को ताकतवर बनाने के लिए सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है। गृहमंत्री ने कहा, मैं केवल सरकार बनाने के लिए, बल्कि देश को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए वोट मांग रहा हूं। 

More videos

See All