विधायक पद से इस्तीफा देते हुए गमगीन हुए गामी, पीएम मोदी- सीएम नीतीश के DNA पर दिया बयान

अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने विधान सभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ने की भी बता कही. उन्होंने मोदी और नीतीश में अपनी आस्था जताते हुए कहा जो उनका डीएनए हैं वही डीएनए हमारा है.
दरभंगा में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए दरभंगा के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात से इनकार किया.
पीएम मोदी और नीतीश में अपनी आस्था जताते हुए अमरनाथ गामी ने कहा, ‘जो उनका डीएनए हैं वही डीएनए हमारे अंदर हैं. वह भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हम भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं यही वजह है कि उन्होंने अपमान की घूंट पीने से इस्तीफा देना ही अच्छा समझा. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर यह आरोप भी लगाया की पार्टी ऊपर तो गठबंधन कर लेती है लेकिन नीचे स्तर के हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित नहीं करा पाती. इस कारण पार्टी को नुकसान भी होता है.’

More videos

See All