गोगोई यौन उत्पीड़न मामला: शिकायतकर्ता का सुनवाई में शामिल होने से इनकार

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बोबड़े के नेतृत्व वाली आंतरिक जांच समिति (इन हाउस कमेटी) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि उन्हें इन हाउस कमेटी के सामने अपने वकील को रखने की अनुमति नहीं मिली है, बिना वकील और सहायक के सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीशों के सामने वह नर्वस महसूस कर रही हैं.
उन्होंने इस बारे में एक प्रेस रिलीज़ जारी की है, जिसमें महिला ने कहा कि उन्हें इस कमेटी से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है, लिहाज़ा वह कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस कमेटी में जस्टिस बोबड़े के अलावा जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल हैं.

More videos

See All