‘पूरे देश के सामने परवरिश हुई’, राहुल की नागरिकता से जुड़े सवालों पर प्रियंका बोलीं- क्‍या बकवास है!

ब्रिटिश नागरिकता को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी के आरोपों पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि “ये सब बकवास चल रही है. पूरे हिंदुस्‍तान को मालूम है कि राहुल गांधी हिंदुस्‍तानी है. उनके सामने पैदा हुआ, उनके सामने उनकी परवरिश हुई, उनके सामने वह बड़ा हुआ. क्‍या बकवास है?”
बीजेपी ने 30 अप्रैल को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने एक ब्रिटिश कंपनी के एनुअल रिटर्न में खुद को वहां का नागरिक बताया था. जवाब में कांग्रेस की तरफ से प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी जन्‍म से भारतीय नागरिक हैं. मोदीजी के पास बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है, मोदीजी के पास कृषि संकट और काले धन पर कोई जवाब नहीं है, इसलिए वहं अपनी सरकार के जरिए नोटिस भेजकर ध्‍यान भटकाने को फर्जी बातें गढ़ रहे हैं.”